सात राज्‍यों में सिमटे 90 फीसदी नए मामले, जानें कोरोना का राज्‍यवार हाल

सात राज्‍यों में सिमटे 90 फीसदी नए मामले, जानें कोरोना का राज्‍यवार हाल

सुमन कुमार

कोरोना के मामले सामने आने में बुधवार का दिन भी राहत भरा नहीं रहा। देश के साथ राज्‍यों में कुल नए मरीजों का 90 फीसदी हिस्‍सा सिमटा हुआ है। महाराष्‍ट्र, गुजरात और दिल्‍ली के बाद अब तमिलनाडु देश का नया कोरोना हॉट स्‍पॉट बनता दिख रहा है। वहां पिछले 24 घंटे में 504 नए मरीज सामने आए हैं। ये संख्‍या बिहार के कुल कोरोना मरीजों से कुछ ही कम है। दूसरी ओर उत्‍तर प्रदेश, मध्‍य प्रदेश और बिहार जैसे राज्‍यों में नए मरीज सामने आने की गति धीमी हुई है। देश में कोरोना जांच की गति भी तेज है। लगातार दूसरे दिन देश में कोरोना जांच का आंकड़ा 84 हजार से अधिक दर्ज किया गया। देश में अबतक पौने तेरह लाख कोरोना टेस्‍ट हो चुका है।

देश में क्‍या है मरीजों की स्थिति

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार बुधवार की शाम तक भारत में कोरोना वायरस के कुल एक्टिव पीड़ितों की संख्या 33514 पहुंच गई है। अभी तक 14182 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। आंकड़ों के मुताबिक इस संक्रमण से पूरे देश में 1694 लोगों की मौत हुई है। एक माइग्रेटेड मरीज को मिलाकर देश में कोरोना के कुल कन्‍‍‍‍‍फर्म 49391 मामले हो गए हैं। कुल मरीजों में 111 विदेशी मरीज भी शामिल हैं।

आंकड़ों में देखें पिछले 24 घंटे का हाल

पिछले 24 घंटे के आंकड़े देखें तो देश भर में कोविड19 के 2680 नए मामले सामने आए हैं। पिछले 24 घंटे में 1022 और मरीज कोरोना मुक्‍त घोषित किए गए हैं। इसी अवधि में 111 और मरीजों की कोरोना की वजह से मौत हो गई है। मंगलवार को पूरे देश में 3875 नए मरीज सामने आए थे।

देश में कितने टेस्‍ट

देश में पिछले 24 घंटे में 84 हजार 845 कोरोना टेस्‍ट हुए हैं। पिछले दो दिनों से रोजाना देश भर में 84 हजार से ज्‍यादा टेस्‍ट हो रहे हैं। बुधवार की सुबह 9 बजे तक देश में कुल 12 लाख 76 हजार 791 टेस्‍ट हो चुके हैं। टेस्‍ट की संख्‍या बढ़ने के साथ नए मरीजों की संख्‍या में भी इजाफा हो रहा है।

राज्‍यों का हाल

बुधवार को सामने आए 2680 नए मरीजों में 2357 मरीज देश के पांच राज्‍यों में सिमटे हुए हैं। इनमें से महाराष्‍ट्र में 984, तमिलनाडु में 508, गुजरात में 441, पंजाब में 218 और दिल्‍ली में 206 नए मरीज सामने आए हैं। इसके अलावा राजस्‍थान में 97 और बंगाल में 85 नए मामले सामने आए हैं।

कहां हो रही है ज्‍यादा मौत

देश में सबसे अधिक कोरोना रोगियों वाले राज्‍य महाराष्‍ट्र में बुधवार तक 617 मौतें हो चुकी हैं। पिछले 24 घंटे में यहां 34 मौतें हुई हैं। इसी प्रकार गुजरात 368 मौतों के साथ देश में दूसरे स्‍थान पर है। पिछले 24 घंटे में यहां 49 मौतें हुई हैं। मध्‍य प्रदेश में अब तक 176 मौतें हुई हैं। यहां पिछले 24 घंटे में किसी मौत की सूचना केंद्र को नहीं भेजी गई है। बंगाल में अभी तक 140 मौतें हुई हैं और पिछले 24 घंटे में राज्‍य में 7 मौतें दर्ज की गई हैं। राजस्‍थान में अभी तक कुल 89 मौतें हुई हैं जबकि दिल्‍ली में 64 और उत्‍तर प्रदेश में 56 मौतें दर्ज की गई हैं। इसके अलावा आंध्र प्रदेश, कनार्टक, पंजाब, तमिलनाडु और तेलंगाना में दो अंकों में मौत की संख्‍या दर्ज की गई है। देश के बाकी राज्‍यों में मौत की संख्‍या 10 से कम है।

पढ़ें- कोरोना वायरस की हर जानकारी और मदद के लिए यहां देखें राज्यवार हेल्पलाइन नंबर

राज्य                             

कुल          

ठीक हो चुके       

मौतें      

आंध्र प्रदेश

1717

589

36

अंडमान-निकोबार 

33

32

0

अरुणाचल प्रदेश

1

1

0

असम

43

32

1

बिहार

536

142

4

चंडीगढ़ 

111

21

1

छत्तीसगढ़

59

36

0

दिल्ली

5104

1468

64

गोवा

7

7

0

गुजरात 

6245

1381

368

हरियाणा

548

256

6

हिमाचल प्रदेश 

42

38

2

जम्मू एवं कश्मीर 

741

320

8

झारखंड

125

33

3

कर्नाटक

671

331

29

केरल

502

462

4

लद्दाख

41

17

0

मध्य प्रदेश 

3049

1000

176

महाराष्ट्र 

15525

2819

617

मणिपुर

2

2

0

मेघालय

12

10

1

मिजोरम

1

0

0

ओडिशा

175

60

1

पुडुचेरी

9

6

0

पंजाब

1451

133

25

राजस्थान

3158

1525

89

तमिलनाडु

4058

1485

33

तेलांगना

1096

585

29

त्रिपुरा

43

2

0

उत्तराखंड

61

39

1

उत्तर प्रदेश 

2880

987

56

वेस्ट बंगाल

1344

364

140

भारत में कुल मामले

49391   

14183

1694

 

इसे भी पढ़ें-

त्वचा की दरारों से भी शरीर में जा सकता है कोरोना वायरस, हाथ धोने के लिए इन 5 बातों का रखें ध्यान

इजरायल ने कोरोना की वैक्सीन बनाने का दावा किया, ऐसे करेगी काम

क्या जूते व चप्पल से भी कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा है?

 

Disclaimer: sehatraag.com पर दी गई हर जानकारी सिर्फ पाठकों के ज्ञानवर्धन के लिए है। किसी भी बीमारी या स्वास्थ्य संबंधी समस्या के इलाज के लिए कृपया अपने डॉक्टर की सलाह पर ही भरोसा करें। sehatraag.com पर प्रकाशित किसी आलेख के अाधार पर अपना इलाज खुद करने पर किसी भी नुकसान की जिम्मेदारी संबंधित व्यक्ति की ही होगी।